क्वारेंनटाइन सेंटर में रह रहे युवक ने की आत्महत्या
सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली मध्य विद्यालय में बने क्वारेंनटाइन सेंटर में रह रहे विनोद यादव ने गले मे गमछा लगा आत्महत्या कर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत विनोद यादव 10 अप्रैल से दिल्ली से आने के बाद क़वारेंनटाइन सेंटर में दो अन्य लोग भी रह थे थे। विनोद दूसरे कमरे में अकेले रह रहा था।
अकेलापन नही झेल पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्य्क्ष हरिकिशोर यादव ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।