पीएम मोदी के पैकेज के बारे में मजदूरों ने कहा – ऐलान तो होते रहते है, हमे खाना तक नसीब नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. ये पैकेज 20 लाख करोड़ रुपए का होगा. इस पर जब प्रवासी मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.
इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित तो हम प्रवासी मजदूर है, को दूसरे राज्यो में प्रवासी मजदूर काम कर रहे है या काम की तलाश में जाते है. कल मंगलवार को पीएम मोदी ने जो 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है उससे हमे कोई उम्मीद नहीं है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मजदूर ने कहा कि हमें कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे ऐलान तो होते रहते है. अगर हम मजदूरों को सही वक़्त पर खाना मिलता रहता तो हम क्यों निकलते? इसके अलावा एक और मजदूर ने कहा हम मजदूरों को ऐसे ऐलानों से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. हम सब घर जाना चाहते है. ट्रेन चलाएं वरना हम पैदल चले जाएंगे. हम करेंगे तो घर पर ही मरेंगे.
एक महिला मजदूर से जब इस 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे खुश क्या होंगे? काम ही नहीं है, हमारे पास कोई रोजगार नहीं है तो हम क्या खुश होंगे. हम तो मजदूर है मेहनत मजदूरी करते है. अगर कोई काम नहीं मिल रहा तो खाएंगे क्या? इससे तो हम अपने गांव जाकर कुछ भी छोटा मोटा काम करेंगे. इससे हमें कोई फायदा नहीं होगा. हम राशन ही तक नहीं मिल रहा है.