महाराष्ट्र से यूपी के लिए निकले मजदूर उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
पूरे देश लॉकडाउन की स्थिति में है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन के ऐलान बाद ये कहा गया था कि जो जहा है वो वहीं रहे। लेकिन अब लॉकडाउन के लागतार बढ़ाएं जाने के बाद को मजदूर है वो अपने घर पहुंचने के लिए प्रयास में लगे हुए है। ऐसे में जब सरकार द्वारा दूसरे राज्यो में फंसे हुए मजदूरों को वापस आने घर पहुंचाने की अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है। इसके लिए विशेष बसो और ट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छिपकर जाने की घटनाएं नहीं रुक रही है। अब ये नया मामला मध्यप्रदेश का है।
मध्यप्रदेश में इंदौर उज्जैन सीमा के पंथपिपलाई बॉर्डर पर एक मिक्सर में 18 मजदूर छिपकर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे। चेकिंग करते हुए उन्हें पकड़ा गया।
इंदौर उज्जैन सीमा के पंठपिपलाई बॉर्डर पर 18 मजदूरों का मामला सामने आया है। जब पुलिस ने चेकिंग के लिए मिक्सर को रोका गया तो उसका ड्राइवर घबरा गया और उसने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया। इससे पुलिस वालो को शक हुआ कि कुछ गडबड है। जब पुलिस ने चेक किया तो उन्हें मिक्सर के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी। फिर पुलिस ने मिक्सर का ढक्कन खुलवाया। तो उसने से एक एक करके 18 मजदूर निकले। ये लोग महाराष्ट्र से यूपी के लखनऊ जा रहे थे। फिर पुलिस ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और मिक्सर मशीन को जब्त करवाया।
अकेले मध्यप्रदेश राज्य में कोरोना की संख्या काफी तेजी से बाद रही है। राज्य में रोज नए मामले सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2719 हो गया है। जिसमे से 145 लोगो की मौत भी हो चुकी है।