विस्डन ने शेयर की बॉल ऑफ द सेंचुरी
आप सब बॉल ऑफ द सेंचुरी के बारे में सुना ही होगा, अगर नहीं सुना है तो हम आपको बताते है बॉल ऑफ द सेंचुरी को गेटिंग बॉल के नाम से भी जाना जाता है। साल था 1993 ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट सीरीज। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच तारीख 4 जून। स्टेडियम ओल्ड ट्रैफर्ड। शने वार्न ने इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग को एक ऐसी गेंद फेंकी, वो बॉल ऑफ द सेंचुरी बनी, और इसने क्रिकेट जगत को अचंभित कर दिया। कई बॉलर दुनिया भर से इस बॉल को दोहराने की कोशिश कर चुके है। लेकिन कोई भी ऐसा करिश्मा नहीं दोहरा पाया। हालांकि निचले स्तर पर इस गेंद से जुड़े कुछ ऐसे ही वीडियो सामने आते रहते है। मतलब प्लास्टिक या रबर कि गेंद से गली मोहल्लों या ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले मुकाबले से है।
और अब ऐसी ही एक गेटिंग बॉल का वीडियो वायरल हो रहा है। क्रिकेट जगत की बाइबल कहीं जाने वाली मैगज़ीन विस्डन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस बॉल ऑफ द सेंचुरी बताते हुए सवाल भी किया है।
ये वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का है, जहां कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे है। बॉल होने से पहले पीछे खड़े विकेट कीपर बॉलर को लेग स्टंप के बाहर बॉल डालने को कहता है। और बल्लेबाज एक सिक्का स्टंप पर रखता है। गेंदबाज विकेट कीपर के कहे हुए का पालन करता है। और फिर वही होता है जो सन 1993 में शेन वार्न ने किया था।
बल्लेबाज लेग स्टंप के बाहर बॉल देखकर बॉल को छोड़ने की कोशिश करता है। पर गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाकर बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर देती है। बल्लेबाज ये देखकर गदद गदद हो जाता है।