पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की केंद्र सरकार से अपील कोलकाता में शुरू हो 30 मई से विमान सेवा
कोरोना की महामारी के कारण देश में विमान सेवा लगभग दो महीनों से बंद है. अब केंद्र सरकार ने कुछ जगहों पर विमान सेवा शुरू की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मोदी सरकार से अपील की है कि राज्य में आए चक्रवाती तूफान अम्फान ने कई हिस्सों को तबाह कर दिया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में फिलहाल उड़ान संचालन को स्थगित ही रखा जाए.
ये बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस वक़्त कहीं, जब वे तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करके कोलकाता लौटीं थी. ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, चूंकि हम इस तरह की आपदा का सामना कर रहे है, इसलिए कुछ दिनों तक इंतजार करना बेहतर होगा. 25 मई के बजाय, अगर उन्होंने 30 मई तक इसे टाल दिया तो हम इसे बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते है.
इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा राज्य सरकार को तैयारी के लिए भारत सरकार को कुछ दिन का समय देना चाहिए क्योंकि पूरा राज्य तंत्र चक्रवात के बाद राहत और बहाली के काम में व्यस्त था.
ममता बनर्जी आगे कहती है मुझे पता है जनता को नुक़सान होगा. अगर लोग वापस लौटना चाहते है तो मैं उनका स्वागत करती हूं. उन्हें एक क्वारनटीन सेंटर में रहने की भी आवशयकता नहीं है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें घर पर रहने की सुविधा मिले. कम से कम हमें तीन दिन का समय दें, और इसे 28 से शुरूं करें.