अज्ञात बस की ठोकर से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत
दरभंगा:- जिले के दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 के सिमरी थाना चौक पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात बस की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद घटनास्थल से बस ठोकर मार कर फरार हो गया। जहां जख्मी युवक की पहचान रामपुरा मिर्जापुर जगनी निवासी स्व.भीषण ठाकुर का पुत्र नरेन्द्र ठाकुर( 35) वर्ष के रूप में की गई। जिसे तत्काल सिमरी थाना की पुलिस ने सिंहवाड़ा पीएचसी में घायल को भर्ती कराया जहां गंभीर हालत के कारण डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया।
जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार वेल्डिंग मिस्री नरेंद्र हाइवे को पार कर रहा था कि इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही बस ने ठोकर मार दिया। जिससे हाइवे किनारे डिवाइडर से वह टकरा कर अचेत हो गया। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। ग्रामीण गणेश चौबे ने बताया कि नरेंद्र कुछ महीने पहले ही दिल्ली से बेल्डिंग का दुकान खोल किसी प्रकार अपना जीवन यापन कर रहा था।