व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध
सिंहवाड़ा। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे बंदी का माहौल है। सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने लोगो से घरो में ही छठ पूजा मनाने की अपील है।
भरवाडा, कटासा, सिंहवाड़ा आदि जगहों पर लोगो ने पोखर ,नदी में न जाकर व्रतियों ने अपने घरों में ही कृत्रिम पोखर का निर्माण कर सोमवार को व्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्ध दे पूरे देश को कोरोना वायरस के बचाने की प्रार्थना की वही मंगलवार की सुबह लोक आस्था का महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्ध देने के साथ सम्पन्न हो जाएगा।