आज कुशेश्वरस्थान प्रखंड अंतर्गत मसानखोन पंचायत के बलहा चौक पर कोरोना महामारी को लेकर नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड स्वंसेवक रेणु कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान वाला पत्रक लोगों के बीच बांटकर लोगों को जागरूक किया गया।
प्रखंड स्वयंसेवक रेणु कुमारी नें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दुरी का पालन करने,मास्क पहनने तथा साबुन से समय-समय हाथ धोने की जानकारी लोगों को दिया गया।इस अवसर पर रंजना देवी,कृष्णा देवी, कपिलदेव महतो,यूथ क्लब सदस्य किरण देवी,ममता देवी, सहित कई स्वयंसेवकों नें अपनी सहभागिता दी।