Friday, June 9, 2023
Home COVID-19 vivo ने  पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दिया

vivo ने  पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दिया

vivo ने  पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दिया

चाइनीज फोन कंपनी विवो ने पहली बार भारतीय मार्केट में सैमसंग से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे है। विवो ने 2020 की पिछली तिमाही में पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। ये कैनालिज डेटा कंपनी ने ये बताया है। अब विवो भारत की दूसरे नंबर की कंपनी बन गई है।


कानालिज डेटा की रिपोर्ट के मुताबिक विवो ने साल दर साल सेल भी बढ़त बनाई है और लगभग 67 लाख फोन बेचे है। मतलब भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का ये 20 प्रतिशत है। कनालिज के मुताबिक विवो के शिपमेंट में 50% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चीन की एक और कंपनी भारत में नंबर 1 पर मौजूद है। उस कंपनी का नाम है शियाओमी। शियाओमी ने अभी तक 13 करोड़ से ज्यादा फोन की बिक्री कर दी है। इस कारण ये कंपनी पहले नंबर पर है। और इसका मार्केट शेयर देखें तो ये 31% है। जबकि दूसरे नंबर पर 67 लाख फोन बेचकर विवो है जिससे उसका मार्केट शेयर 20% हो गया है। अगर इस डाटा की बात करें तो ये डाटा और स्मार्टफोन लिस्ट 2020नकी पहली तिमाही का है।


सैमसंग की बात करें तो इस साउथ कोरियन कंपनी की स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। और डाटा के मुताबिक इस कंपनी ने 63 लाख स्मार्टफोन कि बिक्री की है। इस प्रकार इसका मार्केट शेयर 14% पर है और अब ये तीसरे नंबर पर आ गई है।
चौथे नंबर की बात करें तो ये भी एक चीन की ही कंपनी है। रियल मी चौथे पायदान पर है। पांचवे पर ओप्पो है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने अब चीनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स का दबदबा और भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि को टॉप की पांच कंपनियों में से चार इसी की सब्सिडरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments