चेन्नई के फैन्स के लिए वीरेंद्र सहवाग को लग रहा है बुरा, किया यह ट्वीट
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम की हालत हर मैच के साथ और खस्ता होती जा रही है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अभी तक कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हाल अब ऐसा है कि इस सीजन में सीएसके का प्लेऑफ का रास्ता और मुश्किल होता जा रहा है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सीएसके को 37 रनों से धोया। इस मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें अब सीएसके फैन्स के लिए बुरा लग रहा है।
वीरू ने ट्विटर पर लिखा, ‘चेन्नई फैन्स के लिए बुरा लग रहा है। यह ऐसी टीम हुआ करती थी जो लड़ती थी और मैच के आखिरी समय तक चीजें बदल देती थी। टीम ने बहुत निराश किया है, खासकर बल्लेबाजी में, आखिरी के लिए काफी छोड़ दिया जा रहा है। आज कोहली एक्स्ट्रा स्पेशल दिखे। खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए, उन्होंने महज पांच डॉट गेंद खेलीं।’ सीएसके की टीम इस पूरे टूर्नामेंट में बैटिंग डिपार्टमेंट में काफी परेशान नजर आई है।
Feel sad for Chennai fans.
This was a team that fought & teams used to be wary till the end. Have been very disappointing especially with d bat, leaving it for too late.
Kohli was extra special today. Many batsmen can learn how to not get bogged down,played only 5 dots#CSKvsRCB pic.twitter.com/9AKFBan6F0— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 10, 2020
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। कप्तान विराट ने 52 गेंद पर नॉटआउट 90 रनों की पारी खेली और अकेले दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रनों तक पहुंचाया। सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो, जबकि दीपक चाहर और सैम कुर्रन ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। विराट को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।