विराट कोहली ने देखी वेब सीरीज, पत्नी अनुष्का के लिए कहीं बड़ी बात
अमेज़न प्राइम पर अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हो गई है. अमेज़न की इस वेब सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिस ने भी इस वेब सीरीज को देखा है वो इसको हित बता रहा है. चाहे वो फिल्म क्रिटिक हो या कोई फेन सबने इस वेब सीरीज कि जमकर तारीफ की है. सब इस वेब सीरीज की कहानी और एक्टिंग को लेकर बहुत इंप्रेस है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी वेब सीरीज देखी है और विराट को ये वेब सीरीज बहुत पसंद है.
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद ट्वीट किया है. विराट ने ये वेब सीरीज को बेहतरीन बताया है और साथ ही साथ ये खुलासा भी किया है कि विराट ये वेब सीरीज दूसरो से काफी पहले ही देख चुके है. विराट ने ट्वीट कर कहा इस बेहतरीन वेब सीरीज की प्रोड्यूसर से शादी करने का ये फायदा रहा है कि मैने बहुत पहले ही ये सीरीज देख ली थी. मुझे बहुत पसंद आती है. क्लीन स्लेट फिल्म्स ने बेहतरीन काम किया है.
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी इस वेब सीरीज के बारे में पोस्ट किया है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वेब सीरीज कि काफी तारीफ की है, उन्होंने इस वेब सीरीज को मास्टरपीस बताया है. विराट कोहली ने लिखा है अब क्योंकि मैंने पूरी सीरीज देख की है, मुझे पता है कि ये मास्टरपीस है. स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक, सबकुछ बेहतरीन है. मुझे अनुष्का पर गर्व है कि उन्होंने ऐसी सीरीज को प्रोड्यूस किया है और अपने टीम पर भरोसा जताया है.