Thursday, September 28, 2023
Home राज्य बिहार हथियार से लैस होकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने पहुंचे मनचले...

हथियार से लैस होकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने पहुंचे मनचले को ग्रामीणों नें दबोचा

- Advertisement -

हथियार से लैस होकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने पहुंचे मनचले को ग्रामीणों नें दबोचा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बछवाड़ा/संवाददाता:- थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिवूटोल गांव में बुधवार की रात हथियार का भय दिखाकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में युवक को ग्रामीणों ने पकर पुलिस के हवाले किया।
मामले को ले पीड़ित महिला ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
आवेदन में पीड़ित महिला रानी दो पंचायत के शिवूटोल नया टोला गांव वार्ड संख्या 12 निवासी विज्ञान पासवान की पुत्री रूपम देवी ने बताया कि मैं अपने पिता के घर आयी थी। रात्रि में घर में अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। तभी रात्रि को कमरे में किसी के आने की आहट सुनकर जगी तो देखा कमरे में रानी दो पंचायत के शिवू टोल गांव वार्ड संख्या 13 निवासी जोगी यादव का पुत्र रविंदर यादव उर्फ सुल्ताना, गोधना पंचायत के नवादा गांव निवासी डीगो महतो और एक अज्ञात व्यक्ति खङा था।

मैं ज्यों ही उठ खरी हुई तो रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना मुझे धक्का देकर गिरा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब मैं उसका विरोध किया तो डीगो महतो एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे पिस्तौल दिखाकर बोला चुप रहो।मैं अपनी इज्जत आबरू बचाने को ले चीखने लगी। चीख की आवाज सुनकर मेरे माता-पिता जगे और मेरे कमरे में आए तो आपत्तिजनक अवस्था में देख कर घर वालों ने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। लोगों को जमा होते देख तीनों भागने का प्रयास करने लगे इसी क्रम में ग्रामीणों ने रविंद्र यादव सुल्ताना को हथियार समेत पकड़ लिया एवं दो अन्य हवा में फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दी गई। थाना पुलिस के पहुंचते ग्रामीणों द्वारा रविंद्र यादव को कमर में पिस्तौल के साथ सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना का छोटा भाई बलिंदर यादव मेरे घर पर आया और बोला अगर थाना में आवेदन दोगे तो पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकला। मामले को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष यशोदा नन्द पाण्डेय ने बताया कि युवक के पास से एक देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

अडाणी-ग्रीन और एनर्जी-सोल्यूसंस में अपनी 2.67% हिस्सेदारी बेचेगी IHC कैपिटल: इस महीने अडाणी ग्रुप ने 20 दिनों में टोटल 2.1% स्टेक्स बेचे हैं

नई दिल्लीएक घंटा पहलेकॉपी लिंकआबूधाबी बेस्ड IHC कैपिटल होल्डिंग LLC ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी एनर्जी सोल्यूसंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को...

हैरी पॉटर के प्रोफेसर डम्बलडोर का निधन: निमोनिया से पीड़ित थे एक्टर सर माइकल गैम्बन, पॉटर सीरीज की 6 फिल्मों का हिस्सा रहे

10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहॉलीवुड की मशहूर हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैम्बन का निधन हो...

Chandrayaan-3: चांद पर अब तक नहीं जगे विक्रम और प्रज्ञान, सोमनाथ मंदिर पहुंचे इसरो चीफ; की पूजा अर्चना

ऐप पर पढ़ेंChandrayaan 3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वैज्ञानिक कई दिन से चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान को जगाने...

क्या टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी से खुश हैं राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया ये बयान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मिली हार के बावजूद...

Recent Comments