सिंहवाड़ा में शुरू हुआ वैक्सिनेशन ,पहले दिन स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
सिंहवाड़:- शनिवार को सिंहवाड़ा उच्च विद्यालय में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रेमचंद्र प्रसाद के देखरेख में कोरोना वैक्सीन टीके का शुरुआत की गई। जिसके सबसे पहले डॉ प्रेमचंद्र प्रसाद ने वैक्सीन लगवाई उसके बाद करीब 75 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। टीके लगाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ देर देखरेख के लिए निगरानी में रखा गया। वही बीडीओ शशि प्रकाश वैक्सिनेशन का जायजा लेते रहे।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मास्क व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए वैक्सिनेशन का काम कराया जा रहा है। मौके पर निर्धारित 1 सौ लोगों में से मात्र 75 लोगों को परा टीका और लोग किसी कारण से नहीं आ पाए मौके पर वरीय उप समाहर्ता संस्कार रंजन, बीडीओ शशि प्रकाश, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रेमचंद्र आदि थे मौजूद।