5 शहरों में UBER की सेवा शुरु
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लोकडाउन है सिर्फ चिकित्सा सुविधाओं के लिए ही हम घर से बाहर निकल सकते हैं परंतु साधन ना होने की वजह से लोगों को चिकित्सा सुविधाओं पाने के लिए हॉस्पिटल जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कोई सार्वजनिक परिवहन भी नहीं चल रहा है इस वजह से लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही है
इन्हीं सब बातों को देखते हुए उबर ने अपनी नई सुविधा 'एसेंशियल ' फीचर आया है जिसके साथ हमारी इन समस्याओं का समाधान हो सकेगा यह सुविधा केवल अभी 5 बड़े शहरों में ही उपलब्ध है और यह सिर्फ चिकित्सा आवश्यकता और अस्पताल ले जाने के लिए ही किया जा सकता है ।
हैदराबाद,मुंबई,नसिक, गुडगांव और बेंगलुरु में यह सुविधाएं शुरू की गई है। यह सुविधा सभी अधिकारियों की सहमति के बाद ही शुरु की गई है और यह सुविधा हमें सिर्फ़ आवश्यक जरूरतों पर ही मिल पायेगी ।
राइट सेलिंग कंपनी ने कहा है कि यह सुविधा को काम में लेने के लिए यात्री को जिस कार्य के लिए वह बाहर जा रहा है वह कागज़ साथ में लेकर ही जाना होगा तभी यह वह उबर से यात्रा कर पाएंगे ।
उबर का कहना है कि इस काम के लिए विशेष ड्राइवरों को विशेष रुप से ट्रेनिंग दी गई है और आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कर्फ्यू के पास भी जारी कराए गए हैं साथ ही उबर यात्रा के दौरान सवारियों को कोरोना वायरस के रोकथाम करने में मदद के बारे में भी बताएगा साथ ही उन लोगों को मैसेज और ईमेल भी भेजा जाएगा ।इस सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी को पैसे देने होंगे और कितने पैसे लगेंगे या हमें बुकिंग के समय ही बता दी जाएगी । कंपनी ने अपने ड्राइवर भागीदारों की मदद करने के लिए पहले से ही 25 करोड़ कि राहत की घोषणा कर दी है साथ ही ग्राहकों से भी अनुरोध किया है कि वह आगे आए और योगदान करें ।