सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, हार्दिक पांड्या ने विकेट पर दे मारा अपना बल्ला
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की आतिशी पारी की मदद से मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अबुधाबी में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में पांच विकेट पर 195 रन बनाए। रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिन्स गेंदबाजी में भी महंगे साबित हुए। उन्होंने तीन ओवर में 49 रन लुटाए। युवा शिवम मावी ने प्रभावित किया और 32 रन देकर दो विकेट लिए। सुनील नरेन ने 22 रन देकर एक विकेट लिया।
रोहित शर्मा की शानदार पारी की वजह से एक तरफ जहां उन्हें ट्विटर पर शाबाशी मिल रही थी। वहीं अचानक से हार्दिक पांड्या ट्रोल हो गए और इसकी वजह थी उनका हिट विकेट आउट होना। मैच के 18.3 ओवर में मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लगा, जब आंद्रे रसेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या हिट विकेट हुए।
ICYMI – Hardik – hit wicket b Russell
What happened there? Far back in the crease and Hardik Pandya hits the stumps. First hit wicket of the tournament.
📽️📽️https://t.co/B3P7lPzB2a #MIvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/4cAc7F5shf
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
हार्दिक 13 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए। रसेल की यॉर्कर गेंद को खेलने के लिए पांड्या पिच के काफी अंदर खड़े हुए थे। रसेल की तीसरी गेंद पर उनका बल्ला पहले स्टंप पर जा लगा। हालांकि, इस दौरान गेंद और बल्ले का आपस में कोई संपर्क नहीं हुआ।
बेल्स नीचे गिर गई और हार्दिक हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए। वे जैसे ही आउट हुए, लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Not the first time Hardik Pandya got hit wicket. The first one was on a coffee show. #MIvKKR
— Trendulkar (@Trendulkar) September 23, 2020
Hardik Pandya taking his own wicket
Meanwhile Russel :-#KKRvMI pic.twitter.com/FIi8XyoTRH
— IG – @whateverakash (@whateverakash) September 23, 2020
Hardik Pandya after getting out from hit wicket pic.twitter.com/9ALhBv0N1n
— Tanishq (@Tanishq_4090) September 23, 2020
बता दें कि आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले हार्दिक पांड्या 11वें बल्लेबाज हैं। वहीं, आंद्रे रसेल को पहली बार हिट विकेट के रूप में विकेट मिला। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से शिवम मावी ने 32 रन पर दो विकेट लिए, जबकि सुनील नरेन ने 22 रन पर एक विकेट और आंद्रे रसेल ने 17 रन पर एक विकेट लिया। वहीं, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत (15.50 करोड़ रुपये) पाने वाले विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 49 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं किया।