लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धजजियां. सड़कों पर उमड़ी भीड़.
सरकार की तरफ से लागू लॉकडाउन 4.0 का पहला दिन है. इस लॉकडाउन के अन्तर्गत इस बार काफी राहत दी गई है. सब लोगो उम्मीद कर रहे थे आज से सबको आसानी होगी और कई दिनों से को बंदिशे है वो भी हटाई जाएंगी. पर आज बिल्कुल इसके उल्ट देखने को मिला, चौथे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन ही दिल्ली और एनसीआर से ऐसी तस्वीरे देखने को मिल रही है जो सबको हैरान करने वाली है.
आज सुबह सुबह दिल्ली नोएडा बोर्डर पर भीषण जाम देखा गया, गाजियाबाद में हजारों मजदूर संघर्ष करते नजर आए. वहीं दिल्ली के पटपड़गंज में सैंकड़ों की संख्या में लोग बस के लिए भटकते हुए नजर आए.
अगर गाजियाबाद की बात करें तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार सुबह से ही मजदूरों कि भीड़ जमा है, गाजियाबाद के रामलीला मैदान में मजदूरों को वेरिफिकेशन के लिए इकट्ठा किया गया है. सोमवार को ही यहां से तीन ट्रेनें रवाना होनी है, जो यूपी के अलग अलग इलाकों से होती हुई बिहार को जाएगी.
इन मजदूरों की ट्रेनों में सफर करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और वेरिफिकेशन किया जा रहा है, लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीतता गया वैसे ही मजदूर हजारों की संख्या में वहा पंहुच गए और हालात बेकाबू होते हुए नजर आए.
वहीं दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में सुबह से ही सैकड़ों मजदूर बस के इंतेजार में खड़े हुए है. इस भीड़ में बच्चो समेत बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थी. जो धूप में बस के इंतेजार कर रहे थे. यहां मौजूद लोगो का कहना है कि ना तो यहां बस है और ना ही खाने का कुछ इंतजाम.
दिल्ली और नोएडा बॉर्डर की बात करें तो सुबह से एंट्री को लेकर कन्फ्यूजन देखा गया है. निजी गाड़ियों और बस को चलाने की इजाजत दी गई थी. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की भी इजाजत दी गई थी. ऐसे में सोमवार सुबह से ही दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग पर वाहनों की कतारें देखने को मिली.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यूपी पुलिस की ओर से सिर्फ परमिशन वाले वाहनों को ही इजाजत दी जा रही है. ऐसे में लोग डीएनडी मार्ग का इस्तेमाल ना करें. इसी के चलते यहां सुबह से ही लंबा जाम देखने को मिला है.