टोल टैक्स 20 अप्रैल से वापिस शुरू।
बीते महीने की 25 मार्च से टोल टैक्स पर जो राहत मिल रही थी वो अब 20 तारीख से समाप्त होने जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन 3 मई तक लागू किया है पर अर्थव्यवस्था की चुनौती को मद्देनजर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी कारोबार शुरू करने जा रहे है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में ढील दी जा रही है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर देगा। इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को पत्र लिखा है।
इस पत्र में लिखा गया है कि वसूली की तारीख 20 अप्रैल 2020 है। देश में लॉक डाउन की वजह से 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी जिससे आवश्यक वस्तुओं की ढूलाई में आसानी हो।
इसकी मंजूरी से पहले एनएचएआई ने दो बार पत्र लिख कर टोल टैक्स की वसूली शुरू करने की मांग रखी थी। गृह मंत्रालय ने कई कामकाज को 20 अप्रैल से अनुमति दे दी है उसका हवाला देते हुए पत्र में लिखा है।
आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने एवं जरूरतमंदों तथा वंचितों की आर्थिक मदद करने के लिए कई और अहम कदमों की घोषणा की
सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी का एक जरिया टोल टैक्स भी है और एनएचएआई को भी धन का लाभ होता है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक एनएचएआई को लगभग 1822 करोड़ रुपए का नुक़सान होने की आशंका है।
इसके परे टोल चलाने वाली एजेंसीज का कहना है कि अभी भी संक्रमण का खतरा ज्यादा है ऐसे में टोल वसूली शुरू करना जल्दबाजी होगी। एक निजी एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि हमारे हाथ ये नहीं है कि हम पता लगा सके टोल बूथ से कौनसा आदमी कहा जा रहा है हर कोई अभी तक फास्ट टैग यूज नहीं कर रहा है।
परिवहन उद्योग से जुड़े ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है और कहा है ये बहुत हालात है सरकार चाहती है हम लोग आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहे, और हम लोग कर भी रहे है ऐसे में हमें छूट मिलती रहनी चाहिए।