मजदूरों ने शेयर किया अपना दर्द राहुल गांधी से, कहा एक रुपया भी नहीं मिला सरकार से
कोरोना महामारी के कारण जो हमारे देश में आर्थिक स्थिति है, वो सबके सामने है. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे देश के मजदूर हुए है. इस कारण से राहुल गांधी सरकार पर हमलावर है. लॉकडाउन के कारण जो प्रवासी मजदूरों को परेशानी हुई है, जो हजारों किलोमीटर इनको पैदल चलना पड़ रहा है, उनको लेकर राहुल गांधी लगातार इस बात को उठा रहे है. इस महीने की 16 तारीख को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास इन मजदूरों से बातचीत की थी.
आज सुबह राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी साझा किया है. इस 17 मिनटों के वीडियो में इन प्रवासी मजदूरों के पलायन के दर्द को दिखाने वाले दृश्यों से की गई है.
इस वीडियो में प्रवासी मजदूरों का उन्हीं कि जुबान में उनका दर्द बताया गया है. महेश कुमार जो कि झांसी के रहने वाले है वो कहते है, वेे 120 किलोमीटर चले है. रात में रुकते रुकते आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि हमलोगों को पैदल जाना है. इनमे से एक महिला कहती है, बड़े लोगो बड़े पैसे वाले आदमी को कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग दिन से भूखे मर रहे है. हमारे बच्चे भी तीन दिन से भूखा और प्यासा है.
इनमे से कई लोग बताते है कि हमने जो पैसा कमाया था वो तो खत्म हो गया है. इसलिए अब हमको पैदल ही घर निकल पड़े है.
राहुल गांधी ने इन मजदूरों से बात करते हुए उनसे हाल जाना और पूछा कि ये लोग कहां से आ रहे है और वहां क्या करते थे. एक व्यक्ति बताता है कि वह हरियाणा से आ रहा है और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था. उसने बताया कि एक दिन पहले ही उसने चलना शुरू किया है. उनके साथ उनका पूरा परिवार है.