बाइक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कलिगाँव पंचायत में शनिवार को दरवाजे पर खड़ी हीरो स्प्लेंडर बीआर 07 ऐ 8235 को चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ पुलिस को सौप दिया।
जहां पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान भवानीपुर पंचायत निवासी रामजी चौपाल उर्फ गोरखा चौपाल के रूप में कई गयी।
बाइक मालिक छोटन ठाकुर ने थाना में दिए आवेदन में कहा कि अपनी वाइक घर के सामने गाछी में खड़ी किये थे। इसी बीच उक्त युवक बाइक का लॉक तोड़ स्टार्ट कर भागने लगा। इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
जहाँ सरपंच मनोज झा ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी मानसिक स्तिथि खराब बताई। थाना प्रभारी अकमल खुर्सीद ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है।