अररिया में हुए होमगार्ड के साथ न्याय दिलाने को लेकर रिपब्लिक पार्टी ने न्याय दिलाने की बात कही
सोनू झा|रिपोर्टर|:रवि के पटवा बिहार प्रभारी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा कि हमारी अभी श्री प्रेम कुमार कृषि मंत्री बिहार ,से दूरभाष पर वार्ता हुई है।
अररिया के अपने होमगार्ड जवान ततमाजी को न्याय दिलाने के संबंध में। मंत्री प्रेम कुमार जी , ने मुझसे वादा किया है कि १२ घंटे में न्याय हो जाएगा।
उन्होंने हमे समस्त बुनकर समाज मे ये बात प्रेषित करने को भी कहा है।हम बुनकर समाज माननीय मंत्री प्रेम कुमार का आभार प्रकट करते हैं।
आपका साथी : रवि के पटवा, अध्यक्ष हिन्दू बुनकर समाज, अध्यक्ष हिन्द सुराज, अध्यक्ष अम्बेडकर संस्थान, समाजसेवी, इतिहासकार, फिल्मकार। बिहार प्रभारी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया।