द कपिल शर्मा शो: सैफ अली खान ने खुद को बताया छोटा सा मकान मालिक, बोले- किराएदार AC और लीकेज की शिकायत के लिए कॉल कर परेशान करते थे
The Kapil Sharma Show: Saif Ali Khan Calle Himself A Small Landlord, Said – Tenants Used To Calling For Complaints Of AC And Leakage
नवाब सैफ अली खान हाल ही में सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म भूत पुलिस प्रमोट करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी मेहमान बनकर आई थीं। अब कपिल द्वारा शो का एक अनसेंसर्ड वीडियो जारी किया गया है जिसमें सैफ ने कई मजेदार खुलासे किए हैं।
बातचीत के दौरान सैफ ने जैकलीन से पूछा कि हमने सुना है कि आप प्रियंका चोपड़ा के घर में किराए से रहती हैं। इस पर जैकलीन ने कहा, ‘जी हां, मैं किराए पर रहती हूं और वो बहुत खूबसूरत घर है।’ ये बात सुनकर कपिल ने कहा कि प्रियंका का काम तो ठीक-ठाक चल रहा है फिर क्यों उन्होंने घर किराए पर दिया।
बातचीत के दौरान सैफ ने अर्चना से कहा, ‘घर किराए पर देना बहुत बड़ा सिरदर्द है। मैं भी छोटा सा मकान मालिक हूं। पुराने ख्यालात हैं, हमने फ्लैट में पैसे लगाए। तो हमने फ्लैट किराए पर दे दिया। तो फोन आने लगे कि एसी का ये है, यहां लीक हो रहा है। तो फिर मुझे लगा कि इसके लिए मुझे मैनेजर रखना पड़ेगा। पहले मैं खुद ही सब मैनेज करता था, लेकिन अब मैंने मैनेजर रख लिया है।’
मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं- सैफ
शो में बातचीत के दौरान सैफ ने ये भी बताया कि वो एक घर खरीदने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस गए थे और उनके वापस आने से पहले ही मीडिया में खबरें आ गई थीं कि कितने में खरीदा। जब कपिल ने उनसे कहा कि आपकी वेब सीरीज ‘तांडव’ की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई थी तो आप एक एक्टर के तौर पर ज्यादा फीस पाते हैं या अपने पुश्तैनी घर को किराए पर देकर ज्यादा पैसा कमाते हैं? सैफ ने कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, पटौदी पैलेस में शूटिंग से जो भी पैसा आता है वो मेरी मां शर्मिला टैगोर ले लेती हैं। मैं तो सिर्फ नाम का नवाब हूं।