द कपिल शर्मा शो: रणधीर कपूर ने कहा कि करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ उनके ग्रैंड वेडिंग प्लान को कर दिया था खारिज, बोले- करीना ने कहा आप अपनी शादी पर कर लेना
द कपिल शर्मा शो: रणधीर कपूर ने कहा कि करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ उनके ग्रैंड वेडिंग प्लान को कर दिया था खारिज, बोले- करीना ने कहा आप अपनी शादी पर कर लेना
द कपिल शर्मा शो में रणधीर कपूर ने कहा कि वो चाहते थे कि उनकी बेटी करीना कपूर की सैफ अली खान के साथ एक ग्रैंड वेडिंग हो, लेकिन करीना ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि करीना ने उनसे कहा था कि उन्हें फंक्शन में सिर्फ 100 मेहमान चाहिए। कपिल शर्मा से बात करते हुए, रणधीर ने कहा कि जब करीना ने उन्हें शादी करने की अपनी प्लानिंग के बारे में बताया, तो वो एक्साइटेड हो गए और कहा, ‘एक जश्न करते हैं’। हालांकि, बाद में करीना ने उन्हें बताया कि वो कम लोगों के बीच छोटी सी शादी करना चाहती हैं।
रणधीर ने बताया करीना की शादी के समय का एक किस्सा
रणधीर इस बारे में बताते हुए कहते हैं, “मैंने उसे बोला, ‘कपूर खुद 350 हैं। मुंबई में जो पत्थर उठाओ उसमें से एक कपूर होगा और एक्टर बनाना चाहता होगा। 100 लोगों की पार्टी कैसे कर सकते हैं?’ उसने बोला, ‘अगर आपको और बुलाने हैं तो आप अपनी शादी पे कर लेना’।”
रणधीर अपनी पत्नी बबीता के साथ कर रहे थे टाइमपास
साथ ही रणधीर ने यह भी खुलासा किया कि वो अपनी पत्नी बबीता के साथ शादी से पहले टाइमपास कर रहे थे। इस बारे में वो आगे कहते हैं, “मैं टाइमपास किए जा रहा था। फिर पापा ने पूछा, ‘शादी वादी करने का इरादा है कि नहीं?’।” हालांकि रणधीर और बबीता अलग हो चुके हैं, लेकिन फिर भी वो दोनों कानूनी रूप से शादीशुदा हैं।
शो में पिछले महीने सैफ ने भी की थी अपनी शादी पर बात
सैफ जब पिछले महीने ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई दिए थे, तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने और करीना ने अपनी शादी में सिर्फ ‘करीबी परिवार’ को इनवाइट करने की प्लानिंग की थी। फिर उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “लेकिन कपूर परिवार जो है, उनमें कम से कम 200 हैं।” सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं, एक चार साल का तैमूर अली खान और दूसरा सात महीने का जहांगीर अली खान।