खिल – खिला उठा है पर्यावरण,अब महामारी से जीतेगा इंडिया :- सुभाष कुमार चौरसिया
जब वक्त अच्छा होता है,तो असली भगवान भी मानव को नाटक लगते है और जब वक्त खराब होता है ,तो जमीन पे पड़े हुए पत्थर में भी भगवान दिख जाते है
मै सुभाष कुमार चौरसिया लॉक डाउन के कारण अधिकतर समय घर में ही गुजरना पर रहा है।इसका लाभ हम सभी जितना हो रहा है उतना उठा रहे है जो भी काम घर बैठे होने वाला है वह सभी काम कर रहे है जो भी काम इंटरनेट से होने वाला है सभी काम पूर्ण कर लेते है । हम सभी के कॉलेज बंद है फिर भी ऎसाइमेंट लिखना जरूरी है वह सभी काम घर से ही हो जाते है
अभी के समय में सभी चीजे बंद है इसका सबसे अधिक लाभ पर्यावरण को हुआ है । अब ऐसा लगता है कि प्रकृति फिर से खिल खिला उठी है । चिड़िया की चिह – चिहाटे अब सुनने को मिलता है ।
मैं तुम हूं,
तुम मैं हूं,
जब सभी यह समझ गए, समझो सबका कल्याण हो जाएगा
लेकिन रोज कमा के खाने वाले व्यक्ति का दुर्दशा हो गया है । उसे सरकारी लाभ भी नहीं मिल रही है वह भूख मरी के चपेट में है।अब ऐसी समय है कि हम सभी से जो मदद हो सभी लोगो को करे ।मैंने किया और आप सभी भी करे जो आप सभी से हो सके मदद कीजिए ।
अब हम सभी को एक होकर इस महामारी से लड़ना होगा।यही वक्त है सोशल डिस्टेंसिंग को कामयाब बनाने का और कोरोना को हराने का । भगवान बहुत ही दयालु होते है वह हमें इस मुसीबत से हर हाल में बाहर निकलेंगे ।
मीडिया को मिला
विश्व – कल्याण का नया मुद्दा
अब होगा जनता का उद्धार