पीएम मोदी द्वारा ऐलान किया गया आर्थिक पैकेज ब्रिटेन के वित्तीय पैकेज की तर्ज पर होगा
कोरोनावायरस के कारण देश में आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है. इस संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपए के भारी भरकम आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. सूत्रों की मानें तो भारत के यह आर्थिक पैकेज ब्रिटेन में मार्च में घोषित पैकेज पर आधारित होगा. लेकिन अभी तक अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने वाले इस घोषित आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारियां अभी तक सामने नहीं आई है. मंगलवार शाम को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा 17 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा. लेकिन यह पूरी तरह नए रंग रूप और नियमो वाला होगा.
आपको बता दें कि ब्रिटेन ने कोरोना से मुकाबला करने के लिए मार्च में ही 30 अरब पाउंड के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी, इस पैकेज के अंदर श्रम बाज़ार (मजदूरों और कर्मचारियों) और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का बड़ा हिस्सा था. इसके साथ, कारोबारी इकाइयों के लिए 330 अरब पाउंड का गारंटी वाले कर्ज की पेशकश की गई थी. ब्रिटेन ने इस पैकेज के जरिए अपने श्रम, स्वास्थ सेवा और कारोबार पर जोर दिया है.
हमारे देश में आर्थिक स्थिति को देखते हुए कब से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आर्थिक पैकेज की सरकार की तरफ से घोषणा हो सकती है. पीएम मोदी द्वारा घोषित पैकेज में कंपनियों और छोटी एवं मझोली इकाइयों में काम करने वाले श्रमिको के वेतन का भुगतान जैसी चीजें शामिल होंगी ताकि उनके श्रम बल को बनाया जा सके. सूत्रों के मुताबिक यह पैकेज सभी क्षेत्रों के लिए एक व्यापक पैकेज होगा.