द ग्रेट भीम आर्मी के जिला महासचिव ने जरूरतमंद लोगो के बीच राशन वितरण किया
मधुबनी:- ( नवीन नायक) कोरोना वायरस के रोकथाम मे पूरे देश मे लागू किए गए लॉकडाउन से दैनिक मजदूरी कर खाने वाले गरीब लोगो का कारोबार ठप पड़ गई जिसके सहायता मे दग्रेटभीमआर्मी के सदस्यो ने आगे आई।
मधुबनी मे दग्रेटभीमआर्मी के जिलाध्यक्ष गंगाधर पासवान के आदेश पर जिला महासचिव निलांम्बर निराला के द्वारा जरूरतमंद भूखे नि:सहाय लोगो के बीच जाकर राशन कि सामग्री आटा चावल आलू दाल तेल एवं साबुन वितरण किया गया।
वही द ग्रेट भीम आर्मी के जिला महासचिव निलांम्बर निराला ने लोगो से बताया कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का आगामी 14 अप्रैल तक अपने अपने घरो मे रहकर अवश्य पालन करे बेमतलब अपने घरो से नही निकले।
अत्यंत आवश्यक कार्यो से ही अपने घरो से मास्क लगाकर ही बाहर निकले अपने घरो से बाहर शोशल डिस्टेंस का ख्याल जरूर रखे। यह महामारी छूआछूत से पनप रही है इससे बचने का इलाज सिर्फ व सिर्फ सावधानी ही है।