सड़क पर बेवजह निकले लोगो को प्रशासन ने फटकारा
सिंहवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान भरवाडा, सिंहवाड़ा, कटासा, पनिसल्ला आदि चौक चौराहो पर लॉकडाउन का उलंघन कर रहे लोगो को सीओ सुशील कुमार उपाध्याय,थानाध्य्क्ष अकमल खुर्सीद ने फटकार लगाकर घर के अंदर रहने की हिदायत दी।
शाम होते ही चौक चौराहो पर लोगो का जमावड़ा देखा जा रहा है। भरवाडा बौका चौक , भगवती चौक, कटासा चौक पर बड़ी संख्या में बाइक सवार की आवाजाही देखने को मिलती है। हालांकि कई बार पुलिस बल द्वारा बाइक सवार को खदेड़ा जाता है। लॉकडाउन को लोग गंभीरता से नही ले रहे है।
किराना, दवाई दुकानों पर भी लोग सोसल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे है। सब्जी बाजार हो या फल दुकान लोग झुंड में खड़े होकर खरीददारी करने से नही कतरा रहे है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि चार संदिग्धों को डीएमसीएएच जांच के लिए भेजा गया है।