ठाकुर स्वर्णकार समाज कल्याण समिति सुंदरपुर स्वर्णकार टोला(दरभंगा) ने लोगो के बीच मई मेडिकल किट बांटा |
समूचा देश कोरोना कहर को झेल रहा है। इस विषम परिस्थिति में सरकारी व्यवस्था लोगों की जरूरतों पर नाकाफी साबित हो रहा है। इन्ही सरकारी व्यवस्था के खामियों के बीच कराहते आम लोगों को अपने निजी पैसों से गांवों व सुदूर देहातों मे बसे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ठाकुर स्वर्णकार समाज आगे आ कर लोगो की हेल्प कर रहा है|
गांवों में अबतक कोई नेता व जनप्रतिनिधि किसी प्रकार की कोई सहायता लेकर नहीं आए हैं । ऐसे में ठाकुर स्वर्णकार समाज आगे आए हैं और लोगो के बीच मैं मेडिकल किट बाँट रहें हैं| अब तक कुल 100 परिवारों को ये मेडिकल किट मुहैया कराया गया है|
ठाकुर स्वर्णकार समाज कल्याण समिति सुंदरपुर स्वर्णकार टोला(दरभंगा) के पूर्व अध्यक्ष श्री बिरेंदर ठाकुर के तरफ से मेडिकल किट उनके सहयोगी श्री शम्भु ठाकुर. श्री सुरेन्दर ठाकुर .श्री संजय ठाकुर श्री बीरू कुमार ठाकुर. श्री मोहन कुमार ठाकुर ( महात्मा जी) .श्री राजेश ठाकुर. श्री सतीश कुमार ठाकुर .श्री गणेश ठाकुर के सहयोग से लोगो के बीच मैं बांटा गया|