उत्तर बिहार में दस नए मामले, समस्तीपुर में छह व दरभंगा में चार कोरोना पॉजिटिव मिले
समस्तीपुर में शुक्रवार को छह व दरभंगा में चार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले। इससे समस्तीपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या सात और दरभंगा में नौ हो गई है।
समस्तीपुर में रोसड़ा में चार और हसनपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी पांच मई को कोलकाता से एक साथ लौटे थे। उन्हें रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। इससे पहले चार मई को विद्यापतिनगर से एक संक्रमित मिला था। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। प्रशासन फिलहाल सभी की चेन की पड़ताल कर रहा।
उधर, कोलकाता से दरभंगा के बिरौल पहुंचे पांच लोगों में से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, पहले निगेटिव सात लोगाें की दोबारा जांच में एक पॉजिटिव पाया गया। इस प्रकार जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या नौ हो गई है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने की।