एफआईआर पर आगबबूला तेजस्वी यादव कहा- दम है तो गिरफ्तार करे बिहार सरकार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला किया है। तेजस्वी ने बिहार की सरकार को निकम्मी और डरपोक करार देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने किसानों के पक्ष में धरना देने के लिए उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
तेजस्वी ने चुनौती दी है कि अगर इस सरकार में दम है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए, अगर सरकार ने गिरफ्तार नहीं किया तो इंतजार करने के बाद वे खुद गिरफ्तारी देंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान में नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरना दिया था। जिसमें तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित 18 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
भारत बंद को राजद का समर्थन
कृषि कानून के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत 8 दिसंबर के भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से विमर्श कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा पार्टी के सभी इकाइयों को इस बंद में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया है ।