साफ-सफाई को लेकर बनाई गई है टीम : मोबशीर हुसैन
साफ-सफाई को लेकर बनाई गई है टीम : मोबशीर हुसैन
दरभंगा : आल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुबशीर हुसैन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत दरभंगा जिले में भूमि फाउंडेशन के साथ मिल कर आज सत्य और अहिंसा को लेकर बापू को याद किए और भूमि फाउंडेशन के साथ मिल कर सफाई मे हाथ बढ़ाया श्री हुसैन ने कहा बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
स्वच्छता को लेकर इलाके में ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ भूमि फाउंडेशन के वालंटियर साफ-सफाई अभियान में जुटे हुए हैं। इस बार स्वच्छता रैंकिग में और अच्छा प्रदर्शन हो इसके लिए कोशिश तेज कर दी गई है। इसके लिए एक टीम बना दी गई है। यह टीम इलाके में सर्वे कर रही है और जहां भी साफ-सफाई को लेकर लापरवाही दिखती है वहां पर उसे ठीक किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि लोग पहले के मुकाबले काफी जागरूक हुए हैं और साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं। अभी कोरोना के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए इलाके में सतर्कता बरती जा रही है, वहीं दुर्गापूजा से पहले एक भी डार्क स्पॉट नहीं रहे इस दिशा में कार्य शुरू कर दिए गए हैं। सबसे पहले सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे के बाद उन डार्क स्पॉट पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। कई जगह खंभे लगे हैं लेकिन लाइटें नहीं लगी हैं। कई जगह खंभे व लाइटें लगी हैं लेकिन वह जल नहीं रही है। इन सब कमियों को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा, प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ ज़ोहैर अहमद, राघीब नज़ाम, नफीस और भी लोग थे जो इस मोहिम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए, और आगे भी लेते रहने का संकल्प लिए।