शिक्षक मानव सेवा करते हुए बने रहेंगे हड़ताल में
बिरौल. टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक गोपगुट के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल की अध्यक्षता एव सोनू मिश्रा के संचालन में ऑनलाइन शिक्षक विचार गोष्टि का आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण नायक के द्वारा किया गया।
गोष्टि में भाग लेने वाले शिक्षको ने एक स्वर में कहा कि शिक्षक हड़ताल से तबतक वापस नही आएंगे जबतक की सरकार उनके प्रतिनधियो को बुलाकर वार्ता नही करती तथा दमनात्मक कार्रवाई वापस लेने के साथ साथ शिक्षको के सभी मांगो को नही मान लेती तबतक शिक्षक हड़ताल में डंटे रहेंगे और जबतक लॉक डाउन है तबतक वे लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर से ही आंदोलन को सन्चालित करेंगे।
शिक्षको ने कहा कि सरकार सम्वेदना को खो चुकी है और कोरोना जैसे महामारी में भी वह शिक्षको को मरने के लिए छोड़ दी है जब सरकार ने शिक्षको को भूख से मरने के लिए छोड़ ही दिया तो हम शिक्षक भी महाराणा प्रताप की तरह घास की रोटी खाकर अब लड़ाई जारी रखेंगे और आंदोलन को लॉक डाउन के बाद तेज करेंगे।
मौके पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल ने कहा कि बिहार सरकार की शिक्षा विभाग में यह अजीब विडम्बना है कि शिक्षक को सरकार अपना अंग नही मानती है। जिस शिक्षक पर राष्ट्रोन्नति का भार है आज वे ही अपने अधिकार के लिए पिछले तिरपन दिनों से संघर्षरत है परंतु उसकी सुधि तक सरकार नही ले रही है।
सरकार शिक्षक को जितना अपमानित करेगी शिक्षक उतने ही मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। ऑनलाइन विचार गोष्टि में प्रवीण नायक,धनन्जय झा, सुधीर सिंह, जितेंद्र गाँधी, अंगद कुमार झा, अमित कुमार कर्ण,मो ताजुद्दीन, मो वसीम अकरम,उपदेश कुमार, बैजु कुमार यादव, शहनवाज आलम, आनंद कुमार राय, लक्ष्मण कुमार झा,मुकेश पौद्दार, चितरंजन कुमार , दुर्गानंद झा नेसहभागिता दर्ज की।