Friday, June 9, 2023
Home Technology टाटा पंच सामने आई: कंपनी ने अपनी माइक्रो SUV को पेश किया,...

टाटा पंच सामने आई: कंपनी ने अपनी माइक्रो SUV को पेश किया, सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी; 21 हजार में कर सकते हैं प्री-बुकिंग

टाटा पंच सामने आई: कंपनी ने अपनी माइक्रो SUV को पेश किया, सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी; 21 हजार में कर सकते हैं प्री-बुकिंग

 

टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो SUV टाटा पंच को फाइनली पेश कर दिया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 21 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक कर पाएंगे। इसकी कीमत का ऐलान 20 अक्टूबर को किया जाएगा। कार की डिलीवरी भी उसी दिन शुरू होगी। टाटा की ये माइक्रो SUV कैसी है, आइए जानते हैं…

टाटा पंच का एक्सटीरियर

इस माइक्रो SUV में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया। इसके ऊपर की यूनिट में LED DRLs स्लॉट हैं। वहीं नीचे की यूनिट में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए हैं। कार में डुअल-टोन बंपर, फॉग लाइट, एक सिंगल स्लेट ग्रिल, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, 90-डिग्री ओपनिंग डोर और LED टेल लाइट्स दी हैं।

टाटा पंच का इंजन
टाटा पंच को सिर्फ एक इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। जो 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है। ये 6,000rpm पर 85bhp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके AMT वैरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड मिलेगा। इसे प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसे ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, कैलीप्सो रेड, टॉरनेडो ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज और मेटियोर ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

टाटा पंच का इंटीरियर

इस माइक्रो SUV में डुअल-टोन इंटीरियर मिलेगा। कार में 7-इंच की स्क्रीन वाला हरमन फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सिटी और ईको के दो ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए हैं।

टाटा पंच की सेफ्टी
कार में एक कूलिंग ग्लोब बॉक्स, सेकेंड रो आर्म रेस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वायपर्स, डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट, ब्रेक स्वे कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर पंचर रिपेयर किट जैसे फीचर्स स्टैंडर्स वैरिएंट में भी मिलेंगे।

टाटा पंच का मुकाबला
टाटा के प्रोडक्ट लाइन-अप में यह टाटा नेक्सन से नीचे और टाटा अल्ट्रोज से ऊपर होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा KUV100, मारुति इग्निस जैसी कारों से मुकाबला हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments