सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लोगों को किया अलर्ट
सोनू सूद का जहां नाम आ जाता है वहां मजदूर लोग उनके जय जयकार करते नहीं थकते हैं वही मामला अब अलग तरीके से सामने आ रहा है एक्टर सोनू सूद ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है सावधान रहिए लोग मेरे नाम से मदद पर पैसे मांग रहे हैं ।
सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके लोगों से शेयर कि सोनू सूद ने लिखा ‘दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहे हैं वो बिल्कुल नि:शुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए’.
कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ रहा था कि श्रमिक लोग परेशान हो रहे थे अपने घर जाने के लिए उनके पास खाने को कुछ भी नहीं था तभी सोनू सूद ने उनका मसीहा बनकर उनकी मदद की और अपने खर्चे पर बसों का इंतजाम करा कर उन्हें घर पर पहुंचा या साथ ही साथ उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य लोगों के जरिए भी जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद कर रहे हैं । सोनू सूद के काम के पूरे देश में काफी तारीफ हो रही है और सोनू को सूद को गरीबों का मसीहा तक कहा जा रहा है ।
सोनू सूद ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अपने काम की ब्रीफिंग देने के लिए कार्यालय पर बुलाया था इस दौरान सोनू ने बताया कि किस तरीके से वह लोगों को खाना खिला रहे हैं और उनको घर तक भेजने में उनकी सहायता कर रहे हैं ।
सोनू सूद ने सभी से अपील की है कि अगर कोई भी उन के नाम से पैसा मांग रहा है तो आप बिल्कुल भी उनको पैसा ना दे ।