छह साल की बच्ची की ट्रक से हुई मृत्यु, घर जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके के मैनपुरी जिले से एक बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है. मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह साल की प्रियंका की मृत्यु हो गई है. दरअसल प्रियंका अपने माता पिता के साथ अपने गांव जो कि सीतापुर जिले में स्थित है वहां जा रहे थे. प्रियंका और उसके माता पिता एक सड़क के किनारे खड़े होकर राज्य सरकार की ओर चलाई जा रही बस का इंतजार कर रहे थे. प्रियंका के माता पिता हरियाणा में काम करते थे. अपने गांव पहुंचने के लिए ये परिवार सोमवार की सुबह एक ट्रक में सवार हुए. ये ट्रक यूपी के मैनपुरी जिले की तरफ जा रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस ट्रक को सीमा चेक पोस्ट पर रोक दिया, और परिवार को उतरने को कहा. पुलिस ने इस परिवार को कहा कि आप सड़क के किनारे इंतेज़ार करिए जल्द ही एक सरकारी बस की व्यवस्था की जाएगी.
प्रियंका का परिवार सड़क के किनारे बस का इंतेज़ार का रहा था, तभी पास की खदान ने पत्थर के जा रहे एक ट्रक ने छह वर्षीय प्रियंका को टक्कर मार दी. ये ट्रक बहुत तेज स्पीड से चल रहा था और बच्ची को टक्कर मारने के बाद कुछ मीटर आगे एक पुलिस बैरियर में टकरा गया. प्रियंका के पिता शिव कुमार ने बताया है कि वो हरियाणा में अन्य लोगो के खेतों में काम करते थे. हम तो बस अपने घर जाने की कोशिश कर रहे थे. पूरे विश्व में फैली इस कोरोना महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन की वजह से हमारी ज़िन्दगी बहुत बुरी तरह प्रभावित हो गई है. हम लोग इस वजह से वापस अपने गांव जाना चाह रहे थे.
आपको बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह से ही देश में लॉकडाउन जारी है, इस कारण प्रवासी मजदूरों और श्रमिको के रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था. इसी वजह से सभी प्रवासी मजदूर और श्रमिक अपने अपने गृह राज्य लौट रहे थे.