ड्रग्स केस के आरोपी आर्यन का चौंकाने वाला खुलासा: NCB के सामने आर्यन ने कहा- पापा शाहरुख खान से मिलने के लिए अपॉइंमेंट लेना पड़ता है
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में हैं। NCB की पूछताछ में आर्यन खान ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने पिता के बिजी शेड्यूल के कारण उनसे मिलने के लिए मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।
शाहरुख खान इन दिनों एक साथ अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों उनका शेड्यूल काफी टाइट है। ऐसे में उनके बच्चों को भी उनसे मिलने के लिए अपॉइंमेंटमेंट लेना पड़ता है।
आर्यन ने NCB को पूछताछ में अपने पिता शाहरुख के बिजी शेड्यूल की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने बताया कि उनके पिता अभी एकसाथ 3-3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। आर्यन खान ने बताया कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर शाहरुख बहुत मेहनत कर रहे हैं। ‘पठान’ में अपने रोल के लिए उन्हें कई घंटे तक मेकअप में भी रहना पड़ता है।