शिवसेना के नेता संजय राउत का बड़ा बयान, उन्होंने कहा महाराष्ट्र में फैसला लेने का अधिकार सिर्फ सीएम उद्धव ठाकरे को
कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश एक संकट से गुजर रहा है. और एक न्यूज चैनल ने केंद्र सरकार के एक साल पूर्ण होने पर पक्ष और विपक्ष दोनो के नेताओ को बुलाकर चर्चा की है. इस चर्चा में शिवसेना के नेता संजय राउत को भी बुलाया गया है. संजय राउत शिवसेना के नेता के साथ साथ राज्यसभा सांसद भी है. अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि महाराष्ट्र में निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास ही है.
संजय राउत ने कहा है कि हालांकि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के तीनों पार्टियों की विचारधारा अलग अलग है. लेकिन तीनों पार्टियां एकसाथ महाराष्ट्र केनलिए काम कर रही है. इसलिए विपक्ष को सिरदर्द हो रहा है. विपक्ष तीनों पार्टियों में तालमेल ना होने का गलत आरोप लगा रहा है.
संजय राउत आगे कहते है कि राहुल गांधी की बात सही है. उनके जो बड़े नेता है वो निर्णय में शामिल नहीं है. गठबंधन में इस तरह से ही काम होता है. चाहे वो केंद्र हो या राज्य में. हर मुख्य निर्णय अंतिम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेते है और उनके निर्णय से अब तक किसी को भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं अाई है.
संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हम बीजेपी के साथ 30 साल से थे. हमारे वजह से उस गठबंधन में दरार नहीं हुई थी. कभी भी ताली एक हाथ से नहीं बजती है. हमने हर बुरे वक़्त में उनका साथ दिया, लेकिन बीजेपी को सत्ता का लालच है. वें सत्ता में बने रहने के लिए वो अपने ही दोस्त की बलि देना चाहते है, इसलिए हम लोग अब साथ नहीं है.