शेयर मार्केट अपडेट: हफ्ते के पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 378 पॉइंट जबकि निफ्टी 83 पॉइंट ऊपर खुला
घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ठोस शुरुआत दी। बीएसई का सेंसेक्स 378 पॉइंट की मजबूती के साथ 59,143 पॉइंट पर खुला। निफ्टी ने भी 83 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,615 पॉइंट पर ठोस शुरुआत दी। छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स में भी शुरुआती रुझान मजबूत रहा।
शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी
सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में खुले। निफ्टी का पीएसयू सरकारी बैंकों का इंडेक्स लगभग डेढ़ पर्सेंट मजबूत रहा। शुरुआती ट्रेडिंग में एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में हल्की सी कमजोरी दिख रही थी। जहां तक एशियाई बाजारों की बात है तो वे सोमवार को मजबूती के साथ खुले थे। लेकिन चीन में रियल एस्टेट दिग्गज चाइना एवरग्रांड को लेकर अनिश्चितता के चलते उन्होंने शुरुआती बढ़त खो दी।
उछाल के साथ बंद हुए थे अमेरिकी शेयर बाजार
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे। उन्हें पॉजिटिव इकोनॉमिक डेटा और इंफ्रास्ट्रक्चर बिल के पास होने की संभावना का सपोर्ट मिला। डाऊ जोंस 1.43% उछलकर 34,326.46 पर बंद हुआ था। S&P 500 में 1.14% की तेजी आई और यह 4,357.04 पर रहा। नैस्डेक 0.82% की बढ़त के साथ 14,566.70 पर बंद हुआ।
संस्थागत निवेशकों का रुख
जहां तक संस्थागत निवेशकों की बात है तो महीने के पहले कारोबारी दिन यानी पिछले शुक्रवार को विदेशी स्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने 121 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 613 करोड़ रुपए की अच्छी-खासी बिकवाली की थी।