Friday, September 29, 2023
Home करियर बिग बॉस में शमिता: शमिता शेट्टी का खुलासा, राज कुंद्रा केस में...

बिग बॉस में शमिता: शमिता शेट्टी का खुलासा, राज कुंद्रा केस में बेवजह अपनी ट्रोलिंग से परेशान होकर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनना सही समझा था

- Advertisement -

बिग बॉस में शमिता: शमिता शेट्टी का खुलासा, राज कुंद्रा केस में बेवजह अपनी ट्रोलिंग से परेशान होकर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनना सही समझा था

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस’ के घर में तीसरी बार एंट्री कर चुकी हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में रनर अप बनने के बाद शमिता अब बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची हैं। एक इंटरव्यू में शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शो में का हिस्सा बनना उनके लिए कितना मुश्किल था।

शमिता ने कहा, ‘मेरे लिए उस समय बिग बॉस के घर में एंट्री करना काफी कठिन था क्योंकि तब स्थितियां बड़ी अलग थीं। उस समय मेरी कोई गलती नहीं थी। उसके बावजूद मुझे ट्रोल किया गया था। ऐसे में मुझे और मेरे परिवार को यही सही लगा कि मुझे बिग बॉस के घर में लॉक हो जाना चाहिए। साथ ही मैं विवाद से पहले ही शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर चुकी थी इसलिए लस्ट मोमेंट पर पीछे हटना सही नहीं था। मैंने अपना वर्क कमिटमेंट निभाया और आगे बढ़ती रही। कहते हैं ना शो मस्ट गो ऑन। ईमानदारी से कहूं तो इन दिनों लोग काम ना होने के चलते घर पर बैठे हुए हैं, उनके पास काम नहीं है और मुझे घर में बंद रहने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं तो ना क्यों कहना?’

बिग बॉस में तीसरी पारी

शमिता के लिए किसी रियलटी शो में हिस्सा लेने का यह पहला मौका नहीं है। बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने से पहले वह 2009 में बिग बॉस 3 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। शमिता यहां 34 दिन तक रुकी थीं लेकिन उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया था। दरअसल, शमिता को अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी अटेंड करनी थी लेकिन वह शो बीच में छोड़कर बाहर आ गई थीं।

20 साल पहले किया था बॉलीवुड डेब्यू

बात अगर शमिता शेट्‌टी की करें तो साल 2000 में ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू करने के बाद वे ‘झलक दिखला जा’, ‘फियर फैक्टर’, ‘खतरों के खिलाड़ी-9’ में भी नजर आई थीं। जब उनसे रियलटी शो के कारण करियर पर असर पड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा- मैं रियलटी शो में नहीं थी, यह बस होता गया। शमिता पिछले साल वेब सीरीज ‘ब्लैक विडोज’ में नजर आई थीं।

 
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

अडाणी-ग्रीन और एनर्जी-सोल्यूसंस में अपनी 2.67% हिस्सेदारी बेचेगी IHC कैपिटल: इस महीने अडाणी ग्रुप ने 20 दिनों में टोटल 2.1% स्टेक्स बेचे हैं

नई दिल्लीएक घंटा पहलेकॉपी लिंकआबूधाबी बेस्ड IHC कैपिटल होल्डिंग LLC ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी एनर्जी सोल्यूसंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को...

हैरी पॉटर के प्रोफेसर डम्बलडोर का निधन: निमोनिया से पीड़ित थे एक्टर सर माइकल गैम्बन, पॉटर सीरीज की 6 फिल्मों का हिस्सा रहे

10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहॉलीवुड की मशहूर हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैम्बन का निधन हो...

Chandrayaan-3: चांद पर अब तक नहीं जगे विक्रम और प्रज्ञान, सोमनाथ मंदिर पहुंचे इसरो चीफ; की पूजा अर्चना

ऐप पर पढ़ेंChandrayaan 3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वैज्ञानिक कई दिन से चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान को जगाने...

क्या टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी से खुश हैं राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दिया ये बयान

ऐप पर पढ़ेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मिली हार के बावजूद...

Recent Comments