बिग बॉस में शमिता: शमिता शेट्टी का खुलासा, राज कुंद्रा केस में बेवजह अपनी ट्रोलिंग से परेशान होकर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनना सही समझा था
बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस’ के घर में तीसरी बार एंट्री कर चुकी हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में रनर अप बनने के बाद शमिता अब बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची हैं। एक इंटरव्यू में शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शो में का हिस्सा बनना उनके लिए कितना मुश्किल था।
शमिता ने कहा, ‘मेरे लिए उस समय बिग बॉस के घर में एंट्री करना काफी कठिन था क्योंकि तब स्थितियां बड़ी अलग थीं। उस समय मेरी कोई गलती नहीं थी। उसके बावजूद मुझे ट्रोल किया गया था। ऐसे में मुझे और मेरे परिवार को यही सही लगा कि मुझे बिग बॉस के घर में लॉक हो जाना चाहिए। साथ ही मैं विवाद से पहले ही शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर चुकी थी इसलिए लस्ट मोमेंट पर पीछे हटना सही नहीं था। मैंने अपना वर्क कमिटमेंट निभाया और आगे बढ़ती रही। कहते हैं ना शो मस्ट गो ऑन। ईमानदारी से कहूं तो इन दिनों लोग काम ना होने के चलते घर पर बैठे हुए हैं, उनके पास काम नहीं है और मुझे घर में बंद रहने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं तो ना क्यों कहना?’
बिग बॉस में तीसरी पारी
शमिता के लिए किसी रियलटी शो में हिस्सा लेने का यह पहला मौका नहीं है। बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने से पहले वह 2009 में बिग बॉस 3 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। शमिता यहां 34 दिन तक रुकी थीं लेकिन उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया था। दरअसल, शमिता को अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी अटेंड करनी थी लेकिन वह शो बीच में छोड़कर बाहर आ गई थीं।
20 साल पहले किया था बॉलीवुड डेब्यू
बात अगर शमिता शेट्टी की करें तो साल 2000 में ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू करने के बाद वे ‘झलक दिखला जा’, ‘फियर फैक्टर’, ‘खतरों के खिलाड़ी-9’ में भी नजर आई थीं। जब उनसे रियलटी शो के कारण करियर पर असर पड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा- मैं रियलटी शो में नहीं थी, यह बस होता गया। शमिता पिछले साल वेब सीरीज ‘ब्लैक विडोज’ में नजर आई थीं।