एसबीआई ने दूसरी बार दिया ग्राहकों का झटका
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को इसी महीने में दूसरी बार झटका दिया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी की ब्याज दर कम कर दी है.
इसका नुक़सान उस ग्राहकों को सबसे अधिक होगा जिन्होंने अपनी सेविंग्स को फिक्स्ड डिपॉजिट करा रखी है. यहां बता दें कि देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर एफडी में निवेश किया जाता है.
बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40 फीसदी की कटौती की है. अब नई दरों का ये फैसला 27 से मई से लागू हो रही है. अगर 1 साल या 2 साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपोजिट पर अब ग्राहकों को 5.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इससे पहले ग्राहकों को 5.50 फीसदी का ब्याज मिलता था.
अगर नई दरों की बात करें तो ये ब्याज दर 2 साल या 3 साल से कम अवधि के एफडी पर भी लागू हो रही है. आपको बता दें कि एसबीआई ने मई के शुरुआती हफ्ते में 3 साल की अवधि तक की एफडी पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटा दी थी. बैंक ने ये नई दरें 12 मई से लागू हो गई थी. इस तरह सिर्फ 15 दिन में दूसरी बार एफडी पर ब्याज दर में कटौती हुई है. इससे पहले 28 मार्च को एफडी पर कटौती कि गई थी. तब एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटाने का ऐलान किया था.
एसबीआई ने बुजुर्गो के लिए आकर्षक सेविंग योजना लॉन्च की थी. एसबीआई वी केयर डिपोजिट नाम की इस स्कीम से जुड़ने की डेडलाइन 30 सितंबर तक है.