सपना चौधरी ने बताया बेटे का नाम: सपना चौधरी ने बेटे का नाम रखा पोरस, बेटे के पहले जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी
जानी-मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने 4 अक्टूबर को अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर उसके नाम का खुलासा कर दिया है। सपना ने बेटे के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें बताया है कि उन्होंने बेटे का नाम पोरस रखा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, , “मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर @porusofficial.
सपना ने वीडियो में बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। इससे पहले भी उन्होंने बेटे की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं लेकिन उनमें भी उसके चेहरे को छुपा लिया है।
सपना ने की थी गुपचुप शादी
पिछले साल अक्टूबर में वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। उन्होंने कहा था, ‘परिवार में किसी सदस्य की मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे।’
इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।’
बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं सपना
बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी देशभर में काफी फेमस हो गईं। लॉकडाउन के दौरान भी वो अपने इंस्टाग्राम वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही थीं। उधर वीर कई हरियाणवी फिल्मों व गानों में काम कर चुके हैं।
सपना के कई वीडियो ने मचाई धूम
सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। जिनमें ‘तेरी अंखियां का यो काजल’, ‘सॉलिड बॉडी’, ‘छोरी भैंस बड़ी बिंदास’ उनके सबसे पॉपुलर गानों में से हैं। सपना ने फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में एक स्पेशल डांस नंबर ‘हट जा ताऊ’ पर परफॉर्म करते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे अभय देओल स्टारर फिल्म ‘नानू की जानू’ के ‘लव बाइट’ और ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने में नजर आई थीं।