सनक का ट्रेलर रिलीज: हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरी है विद्युत जामवाल की फिल्म सनक, 26/11 के मुंबई हमलों की याद दिलाते हैं एक्शन सीन
दुनिया के सबसे बड़े एक्शन स्टार में शुमार विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक- होप अंडर सीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर होस्टेज ड्रामा यह ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देगा। कनिष्क वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में विद्युत जामवाल, बांग्ला सुपरस्टार रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल शामिल हैं। सनक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।
विद्युत का दावा- इंस्पायर करेगी फिल्म
यह फिल्म रुक्मिणी मैत्रा का बड़े बॉलीवुड डेब्यू है। विद्युत जामवाल कहते हैं, “फिल्म को महामारी के समय में शूट किया गया था और हर दूसरे भारतीय की तरह, हम काम पर गए और हमने यह फिल्म बनाई है। एक बार जब आप इसे देख लेंगे, तो मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि यह आपको खुद को बेहतर बनाने और अपने आसपास के लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित होंगे।”