समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या, सपा ने यूपी सरकार को घेरा
पूरा देश कोरोना की इस महामारी के साथ जूझ रहा है. और इसके मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक दुखद खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या का कारण गांव में बन रही एक सड़क को बताया जा रहा है. इस हत्या कि वारदात का लाइव वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है. आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गए है.
आपको बता दें ये मामला जिले के बहजोई थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र के गांव समसोई में सड़क को लेकर दो पक्षों में विवाद हुए है. समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी ग्राम प्रधान है. इस गांव में एक सड़क बनाने का काम चल रहा है, इसको लेकर कई लोग इसका विरोध कर रहे थे.
लेकिन विवाद इतना बढ़ गया है कि लोगो ने बंदूके निकाल ली. मौके पर मौजूद सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और उसके बेटे को गोली मार दी गई.
जब इनकी हत्या हुई तब उस वक़्त काफी भीड़ मौजूद थी. कई लोगों इस हत्या का वीडियो मोबाइल पर शूट कर लिया था. इस वीडियो में गोली चलने वाले साफ दिखाई दे रहे है. पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
ये सपा नेता छोटे लाल दिवाकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुके है. इनकी पत्नी फिलहाल गांव की ग्राम प्रधान है.
इसको लेकर सपा ने राज्य सरकार को घेर लिया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर वारदात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, ट्वीट में लिखा है, हत्यारी सरकार, बीजेपी के सत्ता सरंक्षित गुंडे कर रहे जनता कि आवाज उठाने वालो पर प्रहार. संभल के दलित नेता एवं चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद. परिजनों के प्रति संवेदना. हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय.