रेलवे 9 अगस्त को ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर रेलवे परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी पोस्ट की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि बिहार के अलग-अलग ज़िलों से छात्रों का सेंटर हैदराबाद पड़ा है. रेलवे (Railway) की तरफ से एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जिसका नाम दानापुर सिकंदराबाद है. आपको बता दें कि ये ट्रेन 7 अगस्त को सुबह 11:30 बजे दानापुर से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई है.
इस ट्रेन में 20 अनारक्षित बोगियां हैं. यह ट्रेन आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, चेवकी, सतना, कटनी जबलपुरी, इटारसी नागपुर होते हुए सिकंदराबाद 8 अगस्त को रात के 9 बजे पहुंच जाएगी. 9 अगस्त को रात 8 बजे यह ट्रेन पटना के लिए वापस चलेगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक और ट्रेन चलाई जा रही है.