फेसबुक-जियो डील के बाद RIL के शेयर की लंबी छलांग, 8 फीसदी तक दिखी बढ़त
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की शुरुआत 8 फीसदी तक की बढ़त के साथ हुई. इसके साथ ही बढ़त के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 कंपनियों के शेयर में सबसे आगे है. फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1,310 रुपये के भाव पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में इतनी बड़ी तेजी जियो और फेसबुक के बीच की डील के बाद दर्ज की गई है.
दरअसल, फेसबुक की ओर से भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है. इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43, 574 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. इसी के साथ रिलायंस जियो में फेसबुक सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी बन जाएगा. यहां आपको बता दें कि रिलायंस जियो अभी शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है. इसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
इस बीच भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती मिनटों में 200 अंक से अधिक बढ़त के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर भी कारोबार करता दिखा. इसी तरह, निफ्टी में भी रिकवरी के बाद गिरावट देखी गई.
मंगलवार को बाजार का हाल
अगर मंगलवार की बात करें तो सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,011.29 अंक यानी 3.20 प्रतिशत नीचे रहकर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 280.40 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,981.45 अंक पर रहा. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 27 नुकसान में जबकि सिर्फ तीन लाभ में रहे. इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा. इसमें 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.
दरअसल, कोरोना वायरस संकट का दबाव झेल रहे बाजार पर अब कच्चे तेल के दाम ऐतिहासिक रूप से नीचे जाने का असर हुआ है. इससे दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. बता दें कि बीते सोमवार को अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) मार्केट में कच्चे तेल ने ऐतिहासिक गिरावट देखी. इसी तरह, ब्रेंट क्रूड में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है.