बिहार की आठ एमएलसी सीटों पर आज आएंगे नतीजे, वोटों की गिनती शुरू
विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना सीट पर 14, तिरहुत पर 12, कोसी सीट पर 17 और दरभंगा पर 17 लोगों ने नामांकन किया है। जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना से 8, दरभंगा से 16, तिरहुत से 10 और सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। यह चुनाव पोस्टल बैलेट से हुए थे इसके कारण गिनती में काफी समय लग सकता है।
कोसी स्नातक से भाजपा के एनके यादव मैदान में है। बाकी सीटों पर जदयू के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शिक्षक कोटे की पटना सीट से भाजपा के नवल किशोर, दरभंगा से सुरेश राय, तिरहुत से नरेंद्र सिंह और सारण से चंद्रमा सिंह मैदान में हैं। दरभंगा से कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे हैं।
इसके अलावा पटना स्नातक सीट से जदयू के नीरज कुमार का मुकाबला राजद के आजाद गांधी से है। तिरहुत से भाजपा के नरेंद्र प्रसाद सिंह का मुकाबला राजद के धनंजय कुमार सिंह से है। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, एनसीपी, कांग्रेस और राजद के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।
पटना शिक्षक निर्वाचन में भाजपा, राजद और सीपीआई के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और सीपीआई के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और सीपीआई के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।