400 करोड़ रुपए का चूना लगाकर देश छोड़कर भागा
भारतीय बैंकों के एनपीए संख्या बढ़ती जा रही है। बैंको से करोड़ों का कर्ज लेकर विदेश भाग जाने वालो की फेरहिस्त बढ़ती जा रही है। इसमें नया नाम अब बासमती चावल का व्यापार करने वाली कंपनी रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड के मालिक का भी नाम अब इसमें शामिल हो गया है। उन पर आरोप है कि ये दिल्ली के रहने वाले है और इन्होंने एसबीआई और कुछ अन्य बैंकों से लगभग 400 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। लेकिन इसके खिलाफ चार सालों तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हुई। लेकिन अब पता चला है कि रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड का मालिक विदेश भाग गया है। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद सीबीआई ने रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड के मालिक और उसके चार निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की शुरुआती जांच में पता लगा है कि इसने 6 बैंको से कर्ज लिया हुआ था और साल 2016 से ही ये लापता है।
हालांकि कंपनी को 2016 में ही एनपीए घोषित कर दिया गया था। चार साल बीत जाने के बाद फरवरी में एसबीआई की ओर से शिकायत की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।
इस कंपनी ने कुल मिलाकर 414 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इसमें से 173.11 करोड़ रुपए एसबीआई से, 76.09 केनरा बैंक से, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 64.31 रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 51.31 करोड़ रुपए, कॉर्पोरेशन बैंक से 36.91 करोड़ रुपए से और आईडीबीआई बैंक से 12.27 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है।
सीबीआई ने कंपनी और उसके निदेशक, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, संगीत और अन्य अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में पता चला कि सभी देश छोड़कर फरार हो गए है।