राखी सावंत ने फिर सबका ध्यान आकर्षण करने के लिए तस्वीरें शेयर की
राखी सावंत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फेन से जुड़कर अपनी बातें शेयर करती रहती है। वो कई वक़्त से कह रही है कि वो शादीशुदा है लेकिन अभी तक किसी ने भी उनके पति को देखा नहीं है। राखी ने अपनी शादी की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए से सब तक और खास कर अपने फैंस तक पहुंचाई थी।
राखी ने पिछले साल अपने हनीमून की फोटोज भी शेयर की थी और ये भी बताया था कैसे उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। पर अब उन्होंने अपनी वेडिंग सेरेमनी की इनसाइड फोटोज भी शेयर किए है। राखी ने कई फोटोज शेयर किए है लेकिन किसी ने भी उनके पति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। एक फोटो में वो अपना हाथ अपने पति के हाथो में दिए हुए है।
एक अन्य फोटो में आप इनके पति रितेश के हाथ को देख सकते है। राखी ने दोनों के हाथो की फोटो शेयर की है जिसमें राखी ने को चूडा पहन रखा है उसमे रितेश नाम लिखा हुआ है। इस फोटो में दोनों अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रहे है। लेकिन बाद में राखी ने इस फोटो को डिलीट कर दिया था।
राखी ने को फोटोज शेयर किया है उससे लग रहा है जैसे वो बहुत खुश नजर आ रही है। उन्होंने को तस्वीरे शेयर की है उससे लगता है उन्होंने तीन प्रकार से शादी की है। एक तो उन्होंने हिन्दू रितिरिवाज से शादी की है। दूसरा उन्होंने क्रिसचियन रितीरिवाज से शादी की है और तीसरा उन्होंने कोर्ट मैरिज की है।