आज से रेल यात्रा शुरू, यात्रियों के लिए ये रहेंगे नियम
कोरोना वायरस के इस संकट के बीच पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है। हालांकि कहीं कहीं जगह पर कुछ ढील दे गई है लेकिन अभी भी ज्यादातर जगह पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। जिन लोगो द्वारा स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों में सफर किया जाएगा उनकी सबसे बड़ी परीक्षा रेलवे स्टेशनों पर ही होगी। जो लोग ये सफर तय करेंगे तो उनको जिस स्टेशन से शुरुआत करेंगे वहा उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। लेकिन जब वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे तब उन्हें असली परीक्षा का सामना करना होगा। हर राज्य द्वारा उनके मेडिकल प्रोटोकॉल्स लागू किए गए है। यात्रियों को अपने अपने राज्य के मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। ऐसे में उन्हें क्वारेनटिन सेंटर में रहना पड़ सकता है।
गृह मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से ये साफतौर पर कहा है कि इन ट्रेनों के गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को संबंधित राज्यो के हैल्थ प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। मंत्रालय द्वारा ट्वीट यात्रियों को सलाह भी दी गई है, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि ऐसे सभी पैसेंजर गंतव्य राज्यो के नियमो को जान लें, हालांकि राज्य सरकारों ने अभी तक स्पेशल ट्रेनों से पहुंचने वालो के लिए किसी तरह को कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।
आपको बता दें कि देश के अलग अलग राज्यो से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा घर लौटने वाले मजदूरों की हैल्थ टेस्टिंग के बाद
ही उन्हें ट्रेन में सफर करने दिया जाता है। बिहार में यात्रियों को बिहार पहुंचने के बाद राज्य के परिवहन बस द्वारा 21 दिन के लिए कवारेटीन सेंटर भेज दिया जाता है। इसी तरह यूपी पहुंचने पर यात्रियों में अगर कोई लक्षण पाए जाते है तो उन्हें कवारेनटीन सेंटर भेज दिया जाता है और अगर कोई लक्षण नहीं पाया जाता है तो उन्हें होम क्वारनटीन के लिए भेज दिया जाता है।
गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक यात्रियों के लिए मास्क पहनना होगा और अपनी हैल्थ जांच करवानी होगी। यात्रियों को यात्रा से पहले रेलवे स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। सिर्फ उनको यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनमे कोई लक्षण नजर नहीं पाए जाएंगे। फिर यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचने के बाद राज्यो के मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
यात्रियों को अपना खाना और पानी खुद ही लाना पड़ेगा। अगर जिन यात्रियों की ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है तो उन्हें एंट्री सिर्फ पहाड़गंज साइड से ही मिलेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को कम्बल और तौलिए भी नहीं दिए जाएंगे। सिर्फ कन्फर्म टिकट वालो को है यात्रा करने दिया जाएगा।
मास्क पहनना तो जरूरी होगा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।