राहुल गांधी मिले प्रवासी मजदूरों से, उनके हाल के बारे में जानकारी ली
कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की है. शनिवार को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से मुलाक़ात की है. राहुल ने मजदूरों से फुटपाथ पर बैठकर उनसे चर्चा की. राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरी से उनकी समस्याएं जानी. इसके बाद राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी से दिल्ली में फंसे हुए इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित वापसी के लिए व्यवस्था करने को कहा है.
आपको बता दें राहुल गांधी इस मुश्किल समय में मदद की लगातार कोशिश कर रहे है. राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को उठाकर सरकार पर लगातार हमला कर रहे है.
कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने इन प्रवासी मजदूरों के पैदल अपने घर जाने पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए – हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े है. सरकार तक इनकी चीखे पहुंचा के रहेंगे, इनके हक की हर मदद दिला के रहेंगे. देश की साधारण जानता नहीं है, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज है. हम इसे कभी झुकने नहीं देंगे.
शनिवार को भी राहुल गांधी ने जमकर सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा प्रवासी मजदूरों को कर्ज नहीं पैसे कि जरूरत है. सरकार को साहूकार नहीं बल्कि मां बनना चाहिए और मां की तरह इनसे व्यवहार करना चाहिए.