राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार को दिए सुझाव
देश में कोरोना वैश्विक माहवारी का संकट मंडरा रहा है लोकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी है इसी बीच आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार को अहम सुझाव दिए राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही काफी नहीं है हमे 2 स्तर पर कार्य करने की खास जरूरत है पहला अर्थ व्यवस्था के स्तर पर और दूसरा मैडिकल स्तर पर ।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को केरल वायनाड मॉडल को अपनाने की सलाह दी । राहुल गांधी ने इस बात पर जोर डालते हुए कहा कि कोरोना की असली लड़ाई तो जिला प्रशासन लड़ रहा है केंद्र सरकार को राज्य सरकार और जिला प्रशासन की बहुत मदद करनी चाहिए और वायनाड में करोना के मरीजों की संख्या को नियंत्रण करने के लिए केरल में करोना को लेकर नई रणनीति बनाई गयी इसका असर देखने को मिल रहा है ।
राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के स्तर पर तैयार रहना को कहा है। साथ ही गरीबों के सामने अनाज का जो संकट आ खड़ा हुआ है उसको दूर करने के लिए उन्हें जल्दी से जल्दी अनाज मुहैया कराने की बात कही। साथ ही कहा कि बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है इसका समाधान भी ढूंढना चाहिए। लघु उद्योग के लिए पैकेज की व्यवस्था भी दी जानी चाहिए साथ ही बड़ी कंपनियों को मदद के लिए आगे आना चाहिए ।
राहुल गांधी ने आज अपनी बात में कहा कि लोकडाउन की वजह से कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा यह सिर्फ अभी रूका है जैसे ही लोकडाउन हटेगा कोरोना के मामले वापस आने की पूरी उम्मीद रहेगी इसलिए हमें कोरोना को रोकने के लिए नई रणनीति बनानी चाहिए साथ ही साथ टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा करवानी चाहिए और मेडिकल सुविधाओं को भी बढ़ाना चाहिए ।
आज फिर राहुल गांधी ने यही बात कही कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको राशन कार्ड मुहैया कराना चाहिए और हर हफ्ते 10 किलो चावल या गेहूं और 1 किलो चीनी डाल देना चाहिए साथ ही 7 लोगों की आर्थिक रूप से भी मदद करनी चाहिए उनको पैसे भी देने चाहिए ।
राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर रोज कुछ ना कुछ मोदी सरकार को नए सुझाव दे रहे हैं उनका कहना है कि मोदी सरकार को और अलर्ट होकर नई रणनीतियों के साथ करोना से निपटने की तैयारी करनी चाहिए ।